रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में रविवार को PM मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को लेकर मारपीट का मामला सामने आया।
बीजेपी नेता और पुजारी पंडित रिषी तिवारी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मन की बात सुनने से मना किया तो OBC मोर्चा अध्यक्ष उदय वराड़े ने हाथ-पैर और लोहे की रॉड से मारपीट की, जिससे उनके प्राइवेट पार्ट और हाथ में चोटें आई।
पीड़ित पंडित रिषी ने बताया कि वह EWS कॉलोनी शिवाजी रेसीडेंसी सेक्टर 4 के निवासी हैं और जोरा के दुर्गा माता मंदिर में पुजारी हैं। 28 सितंबर को पूजा पाठ के बाद घर लौटते समय उन्होंने उदय वराड़े द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर से कार्यक्रम सुनने से इनकार किया, जिसके बाद विवाद और मारपीट शुरू हो गई।
घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी की। इस पर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा सहित कई लोग थाने पहुंचकर पुलिस को 5 मिनट के अंदर FIR दर्ज करने के लिए दबाव डालने लगे। घंटों चले हंगामे और घेराव के बाद आरोपी उदय वराड़े के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पीड़ित पंडित रिषी ने कहा कि उन्हें न केवल मारपीट की गई बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी दी गई। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से संवेदनशील मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।