दिल्ली के JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट, निजी कारण की वजह से दो छात्रों में लड़ाई ने लिया हिंसक रूप

नई दिल्ली। देश की राजधानी JNU में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई है. मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंच स्थिति को कंट्रोल में कर लिया है. अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. दावा है कि मारपीट करने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए थे.

पुलिस के मुताबिक किसी निजी कारण की वजह से दो छात्रों में लड़ाई हुई थी जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. बड़ी बात ये भी है कि दोनों ही तरफ के छात्रों ने बाहरी लोगों को इस विवाद में शामिल किया जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में अब तक किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है, पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं मिली है, ऐसे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता.

इससे पहले भी जेएनयू में कई मौकों पर इस प्रकार का बवाल देखने को मिला है. कभी नॉन वेज खाने को लेकर छात्र एक दूसरे से भिड़े हैं तो कभी स्कॉलरशिप को लेकर बवाल देखने को मिला है. मुद्दे अलग रहते हैं, लेकिन समय-समय पर जेएनयू सुर्खियों में बना रहता है. पिछले साल भी ABVP और वामपंथी संगठन AISA के बीच मारपीट की घटना हुई थी. तब आरोप ये था कि ABVP छात्र संगठन के कार्यकर्ता बैठक कर रहे थे, लेकिन तभी AISA के कार्यकर्ता आए और जमकर बवाल काटा गया.

Exit mobile version