बीरभूम. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में स्थित शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी के समीप मेला ग्राउंड के समीप दीवार निर्माण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रदर्शन किया. यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने कई ऐतिहासिक ढांचों को तोड़ दिया.जबकि निर्माण स्थल पर ईंट और सीमेंट को उठाकर फेंक दिया गया.
3 हजार लोग हुए इकट्ठा
(West Bengal)यूनिवर्सिटी परिसर में 3000 से अधिक स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने कई ऐतिहासिक ढांचों को तोड़ दिया. दीवार के निर्माण के लिए रखे ईंट और सीमेंट को उठाकर फेंक दिया. इस दीवार का निर्माण यूनिवर्सिटी परिसर में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए किया जा रहा है.
Ambikapur news: आसमान से बरसी आफत, लीन ली 2 जिंदगियां, देखिए असमय और दर्दनाक मंजर की ये तस्वीरें
जेसीबी मशीन को भी पहुंचाया नुकसान
(West Bengal)प्रदर्शनकारियों ने पास में खड़ी जेसीबी मशीन को भी नुकसान पहुंचाया है. अभी तक जितनी दीवार बनकर तैयार हुई थी, उसे स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया है. साथ ही उस इलाके में जितने ढांचे थे, सबको प्रदर्शनकारियों ने तोड़ फोड़ दिया है.