राजधानी के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली

राजधानी कीर्ति नगर इलाके में रविवार शाम एक फैक्ट्री में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने के अभियान में लगी हुई हैं। आग में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आग फैक्ट्री की इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी जहां फर्नीचर का काम चल रहा था। आग से फर्श पर रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया।

दमकल विभाग को शाम करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं।

फिलहाल आग बुझाने का ऑपरेशन जारी है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि आग की घटना किस वजह से हुई।

Exit mobile version