Holi खेलने के दौरान जमकर मारपीट, मामूली विवाद पर बदमाशों ने युवक को कार के गेट से लटकाकर घसीटा

बिलासपुर। होली के त्यौहार में होली खेल रहे युवकों और कार सवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक ने एक दूसरे युवक को कार के गेट में लटकाकर दूर तक घसीट दिया। यह पूरी वारदात का वीडियो CCTV में कैद हो गई.यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बीते दिनों 25 मार्च को जहां एक ओर पूरा देश रंगों के त्योहार होली के रंगा में था तो वहीं दूसरी ओर कुछ हुड़दंगियों के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई। जहां दो पक्षों के आपसी विवाद जमकर मारपीट हुई। दरअसल, सकरी थाना क्षेत्र में होली खेलने के दौरान सड़क पर गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि होली खेल रहे युवकों और कार सवारों के बीच जमकर मारपीट भी की गई।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह विवाद सड़क पर गाड़ी खड़े करने को लेकर हुआ है, वही पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version