बीजापुर। छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा भी शामिल है, जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जवानों ने एनकाउंटर स्थल से 2 AK-47, इंसास राइफल, कार्बाइन और .303 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह इलाका कुख्यात नक्सली पापाराव का गढ़ माना जाता है, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है। अगर पापाराव मारा जाता है, तो DKSZCM कैडर पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इसी इनपुट के आधार पर 17 जनवरी को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।
कैसे हुआ एनकाउंटर
जैसे ही डीआरजी के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा, एरिया कमेटी मेंबर पालो पोड़ियम, माड़वी कोसा और पीएम जुगलो वंजाम मारे गए। पालो पोड़ियम पर 5 लाख, जुगलो पर 2 लाख और माड़वी कोसा पर 5 लाख रुपए का इनाम था।
18 जनवरी को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या 6 हो गई। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि दो नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
डेढ़ साल में 23 बड़े नक्सली ढेर
पिछले डेढ़ साल में सुरक्षा बलों ने 23 बड़े नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें माड़वी हिड़मा, संगठन सचिव बसवाराजू और गणेश उइके जैसे कुख्यात नाम शामिल हैं। कई बड़े नक्सली हथियार डालकर सरेंडर भी कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस की नजर पॉलिट ब्यूरो के बचे तीन शीर्ष नक्सलियों देवजी, गणपति और मिशिर बेसरा पर टिकी हुई है। सुरक्षा बल लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
