सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गादीरास थाना क्षेत्र के गुफड़ी और पेरमापारा के बीच जंगल-पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान डीआरजी टीम ने मलांगीर एरिया कमेटी की महिला सदस्य बूस्की नुप्पों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
बूस्की नुप्पों अरनपुर (जिला दंतेवाड़ा) की रहने वाली थी और मलांगीर एरिया कमेटी में एसीएम (Area Committee Member) के पद पर सक्रिय थी। शासन ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रही है।
बरामद सामग्री में 315 बोर की एक रायफल, 5 जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट, 8 डेटोनेटर, लगभग 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4 जिलेटिन रॉड, पिट्ठू, बारूद, रेडियो, बंडा, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री शामिल है। इससे स्पष्ट होता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना की तैयारी कर रहे थे।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि माओवादी संगठन अब समाप्ति की कगार पर है। उन्होंने सक्रिय नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और मुख्यधारा से जुड़ें।
सुकमा में हुई इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशनों के कारण नक्सलियों की गतिविधियां सीमित हो रही हैं और संगठन कमजोर होता जा रहा है। पुलिस का मानना है कि आने वाले समय में और भी बड़े नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे या कार्रवाई में मारे जाएंगे।