प्रोत्साहन राशि मांगने पहुंची महिला सीएचओ को मिली फटकार, एक हुई बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती

प्रशांत मिश्रा@कोरिया। जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला सीएचओ एक बार फिर प्रोत्साहन राशि की मांग के को लेकर सीएमएचओ आफिस पहुंची, जिसके बाद  सीएमएचओ की उपस्थिति में एक संविदा कर्मचारी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई, कहा कि अब काम नियम से होगा, उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद एक महिला सीएचओ बेहोश होकर गिर गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।

आपको बता दे कोरिया जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में आज सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपे, ज्ञापन में बताया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह प्रदाय किया जाना है। मगर माह अप्रैल 2023 से अब तक की कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रदाय नहीं किया गया है। इससे पहले दीपावली के पहले उन्होंने राशि की मांग की थी, मांग को लेकर उनकी खबर मीडिया में आई थी, जिसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी बेहद नाराज थे और जैसे ही आज जिले भर के सीएचओ  आई तो ऑफिस के बाहर खड़ा करके उन्हें काफी डांट फटकार लगाई और कहा कि अब काम नियमो से होगा,  अभी तक राशि नही आई है। रिकॉर्ड करना चाहो तो कर लो। जिसके बाद एक महिला सीएचओ चक्कर खा कर गिर गई और बेहोश हो गई। उसे वही से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version