धमतरी। प्रदेश सहित धमतरी जिले में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस के प्रयासों के बावजूद इन वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
ऐसी घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी सिलसिले में एक और सनसनीखेज मामला सोमवार देर रात सामने आया, जब रायपुर के तीन युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात ढाबे में कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इस दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी वहां पहुंच गए और कहासुनी में शामिल हो गए। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ तीन हत्याओं से इलाके में दहशत फैल गई।
मृतकों की पहचान सुमित नगर नहरपारा रायपुर निवासी पेटी कांट्रेक्टर के रूप में हुई है। आरोपियों के नाम नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। वारदात के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है।