घरेलू विवाद में पिता की हत्या,दो बेटों ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार


बेमेतरा। जिला के बेरला के सिवार गांव में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया है कि दो बेटों ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार और एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, “बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक में शिवनाथ नदी किनारे सीवार गांव है. जहां 20 जून को एक नाले के किनारे एक बोरी में अधेड़ का शव मिला. शव में चोट के निशान दिख रहे थे. जिसे हत्या की वारदात मानकर पुलिस जांच में जुटी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बोरी में शव मिलने से प्रथम दृष्टया हत्या किया जाना प्रतीत हुआ और पुलिस जांच में जुटी गई.

Exit mobile version