नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। एक और जहां लोग होली पर्व पर रंगों के रंग में रंगे हुए थे। एक दूसरे को बधाई और गले लगाने का दौर चल रहा था, वही दूसरी ओर कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए हार्ट अटैक का नाटक किया और बीमारी का बहाना बताकर अस्पताल में भर्ती हो गया। लेकिन पुलिस ने भी पक्के सबूत इकट्टा कर लिए थे जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ हुई और आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल किया।
एसपी ऑफिस मे गुरुवार शाम हुई प्रेस वार्ता में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मोहरा पुलिस चौकी के ग्राम कोरेनवागांव निवासी शेषनारायण वर्मा का अपने 22 साल के पुत्र डोमेश वर्मा के साथ 26 मार्च की रात शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच कहां शुरू इतनी बढ़ गई की डोमेश ने घर पर रख टंगिए से गले पर कई बार वार किया जिससे शेषनारायण की मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद पुलिस को जले हुए कपड़े और टंगिया मिला। वहीं से पुलिस को शक हुआ और वही पुलिस अस्पताल में भर्ती मृतक के पुत्र डोमेश पूछताछ के लिए चल पड़ी। डोमेश के हाथ पर चोट के निशान मिले उसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।