ज्वेलर्स शॉप में पिता-बेटी पर हमला, लड़की को पैर में गोली मारी

हमले का VIDEO वायरल, पुलिस जांच में जुटी

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार रात एक ज्वेलरी शॉप में पिता और बेटी पर हमला किया गया। दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में दिखा कि दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे, पहले दुकान संचालक भंवर बरडिया के सिर पर रिवॉल्वर की बट से वार किया और फिर उसकी बेटी नैना बरडिया के पैर में गोली मार दी।

घटना रात करीब 8:40 बजे की है। मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। घायल पिता-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

दुकान और घर एक ही जगह

यह घटना पावर हाउस के सामने स्थित बरडिया ज्वेलर्स में हुई, जहां दुकान और घर साथ-साथ हैं। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मदद की। धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह लूट की नीयत से किया गया हमला था। हालांकि, दुकान से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। हमलावरों ने एयर गन से फायरिंग की हो सकती है। मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया और जांच जारी है।

व्यापारियों में गुस्सा

घटना के बाद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version