किसानों को समय पर मिले खाद, सीएम साय ने अफसरों को जारी किया निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय में खरीफ सीजन की तैयारी को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के किसानों को समय पर और लगातार खाद की सप्लाई होनी चाहिए।

किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने डीएपी की जगह एनपीके खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को एनपीके के फायदे बताए जाएं और इसकी व्यवस्था सभी समितियों में हो। सीएम साय ने कहा कि इस समय अगर खाद और बीज की कमी हुई, तो फसल की बुआई और पैदावार पर असर पड़ेगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में खाद वितरण की निगरानी हो और हर दिन समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने नकली और घटिया खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा।इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कृषि आयुक्त शहला निगार और मार्कफेड के अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version