बुढ़ाडांड़ गांव के किसान अपनी परेशानी लेकर पहुंचे विधायक के पास, समस्याओं के निराकरण का मिला आश्वासन, जानिए

प्रेम सिंह राजपूत@जशपुर। जिस खेत से किसान अपना घर चलाते थे, अब वो खेत उनका नहीं रहा। सड़क निर्माण एजेंसी ने जेसीबी की सहायता से खेतों में लहलहा रही फसलों को रौंद दिया। 5 साल पहले पत्थलगांव के बुढ़ाडांड़ गांव में 50 से अधिक किसानों की जमीन को सड़क निर्माण एजेंसी ने अधिग्रहीत कर लिया। लेकिन इसका मुआवजा आज तक किसानों को नहीं मिल पाया है। जमीन मुआवजे की आस में किसान बार बार प्रशासनिक और एजेंसी कार्यालय के चक्कर काट रहे है। हालांकि मुआवजे की आस सिर्फ आस बनकर रह गई हैं। मजबूरन किसानो ने अपने हक के लिए एजेंसी निर्माण का कार्य बंद कर एक सप्ताह से धरने पर बैठ गए हैं।

पीड़ित किसानों ने विधायक गोमती साय से की मुलाकात

पीड़ित किसानों ने इस बीच पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास पहुंच कर उनको अपनी परेशानी से रूबरू कराया। विधायक ने किसानों की परेशानी सुनी और राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर और जल्दी ही इस समस्या का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

चक्कर लगाने को किया मजबूर

किसानों का कहना है सड़क निर्माण एजेंसी ने उनके खेतों में तैयार साग-सब्जी और दूसरी फसल को जेसीबी से रौंद कर उन्हें बेदखल तो कर दिया लेकिन अब जमीन का मुआवजा के लिए बार बार चक्कर लगाने की खातिर मजबूर कर दिया है।

मुआवजा भुगतान के लिए कई बार तिथियों में परिवर्तन करने बाद भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बात को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version