Farmer’s Death: गांव में पसरा मातम, खेत में काम कर रहा था किसान, 440 वोल्ट का टूटा तार, संपर्क में आने से दो बैल समेत एक किसान की मौत

संदेश गुप्ता @धमतरी। (Farmer’s Death) भखारा में शुक्रवार शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है बियासी के लिए गए किसान  के विद्युत तार टूटने के बाद करंट की चपेट में आने से अपने दो बैल सहित किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

(Farmer’s Death) सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम 62 वर्ष पिता धरम साहू शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोलियारी रोड अपने खेत में बियासी के लिए गया हुआ था। (Farmer’s Death) खेत मे काम करते वक्त शाम लगभग 4:30 बजे अचानक वहां से गुजर रहे 440 वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिर पड़ा।

Fraud accused arrested: नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 80 लाख रुपए

तार में प्रवाहित करंट की चपेट में किसान और बैल आ गए।आसपास के लोगों ने जब इनको छटपटाते देखा तो सूचना देकर  लाइट बंद कराई गई ।तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र चोवा राम ने भखारा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजने की तैयारी की। 2 दिनों में 2 बड़े हादसे से भखारा भठेली क्षेत्र में शोक की लहर है।

Exit mobile version