मशहूर रैपर बादशाह का कटा भयंकर वाला चालान, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। मशहूर रैपर बादशाह का गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भयंकर वाला चालान काटा है। बादशाह पर सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाने, तेज संगीत बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह को कुल 15,000 रुपये का चालान जारी किया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना बीते 15 दिसंबर की है जब रैपर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक संगीत कार्यक्रम में स्पेशल अपीयरेंस के लिए सोहाना रोड पर ऐरिया मॉल आए थे।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रैपर बादशाह जिस महिंद्रा थार में मौजूद थे वह पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। लंबे ट्रैफिक के कारण बादशाह के काफिले की एसयूवी सड़क के गलत तरफ चली गई। इस पर कई राहगीरों का ध्यान आकर्षित हुआ और उन्होंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

Exit mobile version