मशहूर एक्टर का निधन, सड़क पर इस हालत में मिला शव

मुंबई। 70 और 80 के दशक में सुपरस्टार कमल हासन की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाले, मशहूर तमिल एक्टर मोहन का निधन हो गया है. एक्टर का निधन रहस्मयी परिस्थितियों में हुआ है. मोहन मदुरै की सड़कों पर मृत पाए गए हैं. 

60 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

मोहन 60 साल के थे. उनकी मौत बेहद खराब परिस्थितों में हुई है. बताया जा रहा है कि एक्टर का शव मदुरै के तिरुपरंगुंद्रम की सड़कों पर पड़ा मिला है. ये भी कहा जा रहा है कि एक्टर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. वो कुछ समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और गुजारा करने के लिए वहां भीख मांगते थे.शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया था. इसके बाद उनके परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दी गई.फिलहाल, पुलिस को किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है और कहा जा रहा है कि मोहन की मौत खराब स्वास्थ्य के कारण हुई है.एक्टर की मौत से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है.

Exit mobile version