रायपुर। शहर में नकली शराब बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने टाटीबंध इलाके के एक ढाबा और बिरगांव के एक प्रिंटर्स पर छापा मारकर 40 हजार से ज्यादा नकली होलोग्राम और शराब की ढक्कन बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंध बायपास के पास एक ढाबे में अवैध शराब बिकने की सूचना मिली थी। आबकारी विभाग ने दबिश दी छापे में देशी शराब की बोतलें, 1460 होलोग्राम, 1150 बोतल ढक्कन और अन्य सामान मिला। ढाबा मालिक संकट मोचन सिंह ने बताया कि उसने ये सामान बिरगांव के प्रिंटर्स से मंगवाया था।
सूचना पर टीम ने बिरगांव के बिरगांव के प्रिंटर गणेश चौरसिया की दुकान पर रेड मारी। प्रिंटर की दुकान से 371 शीट में करीब 40 हजार नकली होलोग्राम बरामद किए गए। प्रिंटर ने बताया उसे होलोग्राम छापने का ऑर्डर मिला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मोबाइल और पेनड्राइव जब्त कर लिया है। इनकी जांच के बाद पता चलेगा कि इस नकली होलोग्राम रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
क्या है नकली होलोग्राम
होलोग्राम शराब की बोतल पर एक सील होती है, जो असली होने का सबूत देती है। नकली होलोग्राम का मतलब है कि नकली शराब को असली दिखाकर बेचा जा रहा था, जिससे लोगों की सेहत और जान दोनों को खतरा है।