वाहन चेकिंग में फर्जी BSF जवान गिरफ्तार: कार पर ‘Police’ लिखकर घूम रहा था आरोपी

रायपुर। दुर्ग जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फर्जी BSF जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह (31) के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है और दुर्ग के सिंधिया नगर में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी अपनी सफेद रंग की डिजायर कार पर अंग्रेजी में “Police” लिखवाकर घूम रहा था और खुद को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान बताता था।

मामला 20 दिसंबर का है, जब मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक पर पुलिस नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान CG 07 CR 9095 नंबर की डिजायर कार को रोका गया। जांच के दौरान आरोपी ने पुलिस को BSF का फर्जी पहचान पत्र दिखाया। पुलिस को आईडी पर संदेह हुआ, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा और जांच में सामने आया कि उसका पहचान पत्र पूरी तरह फर्जी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोक सेवक का प्रतिरूपण कर रहा था और कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर रहा था। कार भी आरोपी के नाम पर नहीं, बल्कि अमरजीत कौर के नाम से पंजीकृत पाई गई। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 204 और 319(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी कब से फर्जी पहचान के सहारे घूम रहा था और कहीं उसने किसी अन्य अपराध को तो अंजाम नहीं दिया।

Exit mobile version