आस्था ने छुआ हृदय: पीएम मोदी से रामनामी समाज के प्रतिनिधियों की आत्मीय भेंट

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर साझा किया यह भावनात्मक पल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित रजत महोत्सव में एक भावनात्मक दृश्य ने सबका हृदय छू लिया।

रामनाम के जाप और श्रद्धा में लीन रामनामी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट की, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स अकाउंट पर इस भावनात्मक क्षण को साझा करते हुए लिखा कि यह पल भक्ति, समर्पण और संवेदना का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के रायपुर आगमन से पूर्व मंत्रालय में रामनामी समुदाय के प्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए विशेष व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम के दौरान जब ये श्रद्धालु प्रधानमंत्री से मिले, तो उन्होंने विनम्रता से उन्हें अपने पारंपरिक मोर मुकुट से अलंकृत करने की इच्छा प्रकट की। प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी आत्मीयता, स्नेह और सरलता से इस अनुरोध को स्वीकार किया। यह क्षण वहां उपस्थित सभी लोगों के लिए अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रामनामी समाज के शरीर पर अंकित ‘राम’ केवल नाम नहीं, बल्कि भक्ति, तपस्या और आस्था का जीवंत प्रतीक है। उनका सम्पूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की भक्ति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह सहज आत्मीयता भक्ति और कर्म का सुंदर संगम है, जो यह संदेश देती है कि रामभक्ति केवल पूजा नहीं, बल्कि जीवन जीने की पवित्र साधना है।

Exit mobile version