महाराष्ट्र में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे फडणवीस, चुने गए विधायक दल के नेता

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया। मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुना गया है। वह कल, 5 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे, और इस तरह वह तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रुपाणी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे सीएम पद के लिए अपनी-अपनी पसंद के नाम का प्रस्ताव रखें. इसके बाद चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. सुधीर मुगंनटीवार ने भी फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे, प्रवीण दरेकर और रविंद्र चव्हाण ने फडणवीस के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया. महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ऐतिहासिक चुनाव लड़ा. महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. हम पीएम मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर एक के पायदान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Exit mobile version