मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान लोगों की जान बचाने वाले ‘छोटू चायवाला’ यानी मोहम्मद तौफीक ने कहा कि भारत को आतंकी तहव्वुर राना को कोई सुविधा नहीं देनी चाहिए, जैसे कि पहले अजमल कसाब को दी गई थीं। उन्होंने कहा, “भारत को उसे ना जेल देनी चाहिए, ना बिरयानी, ना कोई सुविधा।
आतंकियों के लिए अलग कानून होना चाहिए जिससे 2-3 महीने में फांसी हो सके।” तहव्वुर राना पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है और अब उसे भारत लाया जा रहा है। आपको बता दे, कि 7 अप्रैल को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राना की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी।
उन्होंने 20 मार्च को एक अर्ज़ी देकर अनुरोध किया था कि उन्हें भारत ना भेजा जाए। मुंबई पुलिस अभी यह जांच रही है कि क्या उन्हें राना को किसी स्थानीय जांच के लिए हिरासत में लेने का अधिकार मिलेगा या नहीं। तहव्वुर राना एक पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक है और अमेरिका में उसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने के जुर्म में सजा मिली थी। इसी संगठन ने 2008 के मुंबई हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 174 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।