होली से पहले एक्शन मोड में आबकारी विभाग , रेड लेवल स्कॉच व्हिस्की समेत 153 लीटर शराब जब्त

रायपुर। राजधानी में होली के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शराब दुकानों में गड़बड़ियां रोकने की तैयारी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में आज आबकारी विभाग ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की.मध्य प्रदेश की रेड लेवल स्कॉच व्हिस्की समेत 153 लीटर शराब जब्त की गई. पकड़ी गई शराब की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है.वहीं शराब तस्करी के लिए उपयोग किए जा रहे 4 वाहन भी जब्त किए गए.इस दौरान आबकारी विभाग ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.

Exit mobile version