आबकारी विभाग को मिली सफलता, 37 लीटर अंग्रेजी एवं मिलावटी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। गुरु घासीदास जयंती शुष्क दिवस पर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम द्वारा 37 लीटर अंग्रेजी एवं मिलावटी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। दरसअल संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। वही मौके पर पहुंची संभागीय आबकारी की टीम ने गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के चारों तरफ से जाल बिछाकर दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 37 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

वही पास के मकान से 45 नग मैकडॉवेल नंबर 1,रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग का ढक्कन सहित एक पिकअप शराब की खाली बोतल जप्त किया गया है।

Exit mobile version