27 जुलाई को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 7063 अभ्यर्थी होंगे शामिल

रायपुर। महासमुंद जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जा रही है और परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रखा गया है। परीक्षा केवल एक ही पाली में संपन्न होगी। इस परीक्षा के लिए जिले के कुल 7,063 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और परीक्षा जिले के 25 निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विशेष तैयारी करते हुए 25 परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्रों तक गोपनीय सामग्री को सुरक्षित तरीके से पहुंचाने और परीक्षा उपरांत उसे लौटाने की होगी।

निर्धारित व्यवस्था के अनुसार, सभी परिवहन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक 27 जुलाई को सुबह 8:30 बजे जिला कोषालय महासमुंद से गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे। इसके बाद वे संबंधित परीक्षा केंद्रों पर समय पर सामग्री पहुंचाएंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद वही गोपनीय सामग्री सील बंद कर कोऑर्डिनेटर के माध्यम से पुनः जिला या उप-कोषालय में जमा कराई जाएगी।

इसके अतिरिक्त, प्रत्येक परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक को कार्यमुक्त होने से पूर्व ओके रिपोर्ट (OK Report) नोडल अधिकारी या सहायक नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से सौंपनी होगी। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।

Exit mobile version