पुरातत्व नगरी सिरपुर में जेसीबी से खुदाई, गड़े धन ले जाने की संभावना

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के पुरातत्व नगरी सिरपुर के जंगल कक्ष क्रमांक चार में गड़ा धन निकाल कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुरातत्व विभाग का घंटों तक कोई पता नहीं था। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्या खोद कर निकला गया इसकी जांच में टीम जुटी है।

महासमुंद जिले का पुरातत्व नगरी सिरपुर में हजारों साल पुरानी नगरी बसी हुई है किसके अवशेष खुदाई से सामने आई है। खुदाई के दौरान कई बेशकीमती मूर्तियां और सामने पुरातत्व विभाग को मिले भी है। सिरपुर में पाए जाने वाले मूर्तियों की कीमत अंतर राष्ट्रिय बाजार में करोड़ों की है। इस पुरातत्व नगरी पर कई गिरहो की नजर है। सिरपुर क्षेत्र के भीतर जमीन में कई बेशकीमती खजाने सहित कई तरह के समान होने की बात पुरातत्व के जानकार बताते रहे है।
बीती रात्रि सिरपुर के पुरातत्व में कुछ लोगों द्वारा रात्रि में जेसीबी से जमीन खोदकर कुछ निकल कर लेजाया गया है। मामला तब संज्ञान में जब आरोपियों द्वारा खोदने के लिए लाया गया jcb खराब हो गया जिसे लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाए।

Exit mobile version