Exam: इस जिले में नर्सरी से लेकर 12 वीं तक की परीक्षाएं होगी ऑफलाइन, कलेक्टर का फैसला, कहा- परीक्षा के माध्यम को लेकर स्कूल प्रबंधन स्वतंत्र

दुर्ग। जिले में नर्सरी से लेकर 12 वीं तक की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की अनुमति दी है। यह फैसला कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने लिया है। बता दें कि शुक्रवार को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित कराने का निर्देश जारी किया था। कलेक्टर डॉ एसएन भुरे ने कहा की परीक्षा के माध्यम को लेकर स्कूल प्रबंधन स्वतंत्र है। ऑफलाइन एग्जान कराने के लिए किसी प्रकार की प्रशासनिक बाध्यता नहीं है।

यदि कोई स्कूल अपने यहां ऑफलाइन एग्जाम कराना चाहता है तो वह करा सकता है। बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड के निर्णय के बाद आयोजित होगी। ऑफलाइन परीक्षा के दौरान स्कूल-कॉलेजों को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अगर गाइडलाइन पालन करने में लापरवाही करने की शिकायत प्राप्त हुई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।  

कलेक्ट्रेट कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि जिले के सभी स्कूलों की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक की परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version