एक्स-बॉयफ्रेंड ने नाबालिग गर्लफ्रेंड को मारा चाकू, बोला- “तू किसी और की नहीं हो सकती”

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवक राहुल सारथी ने अपनी नाबालिग एक्स-गर्लफ्रेंड के सीने में चाकू मार दिया। यह घटना शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंगापुर रिक्शा पारा में हुई। पीड़िता अपनी मां के साथ आरोपी को समझाने उसके घर गई थी, तभी राहुल ने हमला कर दिया। बचाव के दौरान मां को भी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता और राहुल एक साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन लड़के की हिंसक प्रवृत्ति और शक की आदतों से परेशान होकर लड़की ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बावजूद राहुल पीछा करता रहा और बार-बार धमकियां देता रहा। पीड़िता ने बताया कि राहुल पहले भी उसके चेहरे पर हमला कर चुका है, जिससे आंख के ऊपर टांके लगे थे। इस बार सीने में गंभीर चोट आई है, जहां फिर से टांके लगाने पड़े।

पीड़िता ने बताया कि राहुल का कहना था, “तू मुझे छोड़ नहीं सकती, क्योंकि तेरे चक्कर में बदनाम हो गया हूं। तू किसी और की नहीं हो सकती।” राहुल ने यहां तक धमकी दी कि अगर वह जेल गया तो बाहर आकर फिर मारेगा। आरोपी राहुल के पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। राहुल खुद बेरोजगार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के शरीर पर पहले से भी कई चोटों के निशान मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह पहले से शोषण झेल रही थी। इस वारदात ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है।

Exit mobile version