विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। वोटिंग के दौरान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं..वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन में खराबी आई है..धमतरी के रामपुर वार्ड मतदान क्रमांक 45 में वोटिंग के बीच ईवीएम में खराबी आई..मशीन में आई खराबी के चलते मतदान अभी रुक गई है…. खराबी के चलते मतदान केंद्र से वोटर वापस जा रहे है….
वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन में आई खराबी, रूका मतदान
