छत्तीसगढ़क्राईम

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, अज्ञात आरोपी ने दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के भैसमा साप्ताहिक बाजार के पास एक युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया..जिन्हें अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया हैं..चेहरा खराब हो जाने से शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह उरगा थाना क्षेत्र का मामला है. यहां अज्ञात आरोपी ने युवक के सिर को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. उरगा थाना पुलिस ने सूचना के बाद पहुंची मौके पर जांच कार्रवाई में जुट गई है. वहीं अधिक जानकारी जुटाने के लिए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड बुलाया गया है.

Related Articles

Back to top button