एंटी करप्शन व ईओडब्ल्यू की पूरी टीम बदली, 2 आईपीएस, 8 DSP व 15 निरीक्षकों की पोस्टिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एसीबी और ईओडब्ल्यू में पीएससी, धान और शराब घोटाले की जांच को तेज के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। जारी सूची में IPS गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा को एसीबी में पोस्टिंग दी गई है। सूची में दो IPS के अलावा 8 डीएसपी और 15 निरीक्षकों को एसीबी में पर डेप्यूटेशन में लाया गया है।

देखें सूची-

Exit mobile version