नारायणपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अबूझमाड़ के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
दरअसल नक्सलियों द्वारा जारी लोकसभा चुनाव बहिष्कार के फरमान को नजर अंदाज करते हुए नारायणपुर अबूझमाड़ ब्लाक अंतर्गत आने ग्राम कुरूसनार के ग्रामीण मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां सुबह 6 बजे से मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केंद्र में उमड़ पड़ी हैं। महिला मतदाताएं खास कर माताएं अपने दूधमुहें बच्चे को लेकर मतदान केंद्र पहुंच रहीं हैं। साथ ही मतदाताओं के लिए बैठक व्यवस्था और छायादार स्थान, पीने के पानी आदि का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, दूधमुहें बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पहुंच रही महिलाएं
