रंजिश में दे दना दन, होटल में घुसकर युवक को पीटा और मारा चाकू, फिर खुद को रायपुर का डाॅन बताकर वीडियो किया वायरल

रायपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। रायपुर शहर का डाॅन बताते हुये भय व दहशत फैलाने के उद्देश्य से विडियो को पोस्ट किया। इसके 6 साथी और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला आपसी रंजिश का है। वीडियो में जिसे पीटा जा रहा है, उसका नाम भी साहिल है। मारपीट करने वाला दूसरा युवक साहिल रायपुर के मौदहापारा इलाके का रहने वाला है। ये मारपीट-गुंडागर्दी के मामलों में शामिल रहता है। इसका युवक के साथ झगड़ा हुआ था, इसी बात का बदला लेने ने साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल में घुसकर युवक को पीट दिया। युवक कहता रहा कि मुझे माफ कर दो। मगर बदमाशों ने इसे पीटा और चाकू से वार कर दिया।

सभी युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार हुए लड़कों में साहिल शेख उर्फ छोटा साहिल उर्म 20 साल, मो. वहीद उम्र 21 साल,मो. आमिर उर्फ बद्री उम्र 21 साल,ईरशाद खान उम्र 21 साल,दयालू नाग उम्र 23 साल, गोपाल बाग उम्र 22 साल, प्रकाश ताण्डे उम्र 23 साल शामिल हैं।

Exit mobile version