रायपुर में हेरोइन सप्लाई करने पहुंचे इंजीनियर और साथी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में हेरोइन-ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को टिकरापारा इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंजीनियर जागृत साहू और उसका साथी सत्यम सिंग हेरोइन बेचने रायपुर आए थे। दोनों भिलाई के शदाब नाम के युवक से हेरोइन खरीदकर राजधानी में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9.22 ग्राम हेरोइन और एक गाड़ी जब्त की है। इस हेरोइन की कीमत लगभग 90 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह सिंडिकेट और भी युवकों से जुड़ा है और उनकी तलाश जारी है।

आरोपियों का नाम पूछताछ में जागृत साहू और सत्यम सिंग सामने आया। जागृत धमतरी के श्रीनगर कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि सत्यम रायपुर के श्री जी वैशाली कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हेरोइन के साथ न्यायिक हिरासत में भेजकर जेल भेज दिया।

इससे पहले भी ये युवक-युवती हेरोइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि की है।

पुलिस का कहना है कि टिकरापारा और आसपास के क्षेत्रों में ड्रग्स सप्लाई रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने युवाओं और आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि ड्रग्स की आपूर्ति और युवाओं को इसका खतरा रोका जा सके।

इस गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि हेरोइन सप्लाई करने वाले अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version