पूरे दिन चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, विरोध के बाद शाम समझाईस देकर वापस लौटा तोडू अमला

नितिन@रायगढ़: शहर की सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने निकले निगम के अफसर पुलिस बल के साथ पूरे दिन सक्रिय रहे।

बताया जा रहा है कि निगम की टीम जेसीबी,ट्रेक्टर व अन्य साधन लेकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने निकली थी। निगम की टीम ने जैसे ही सत्तीगुड़ी चौक की कुछ दुकानों पर जेसीबी चलाया। वैसे ही कांग्रेसी नेता शाखा यादव मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई को गलत बताते हुए बंद करने को कहा। दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। सब इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर बार-बार निगमायुक्त से बात कराने की बात कहते रहे। इधर कांग्रेसी नेता ने कहा की दुकान तोड़ने से पहले सूचना क्यों नहीं दी गई। निगम के अफसरों ने इसका जवाब देते हुए कहा की उन्होंने मुनादी कराई थी।

इधर स्टेशन चौक से लेकर महात्मा गांधी चौक में कार्यवाही के दौरान भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी निगम अमले की कार्यवाही के विरुद्ध आ खड़ी हुई। उनका कहना था कि बिना नोटिस के इस तरह त्योहार के एक दिन पहले फुटपाथ पर बैठ कर परिवार पालने वाले गरीब व्यापारियों के खिलाफ अमले की कार्यवाही पूरी तरह से गलत है।

हालाकि कार्यवाही के दौरान निगम अमले ने दर्जनों अवैध अतिक्रमन हटाये और अतिक्रम कारियों से जुर्माना भी वसूला। लेकिन दोनो पक्ष के राजनैतिक दलों के बढ़ते दबाव के बाद निगम के अफसरों ने देर शाम कार्रवाई को रोक कर अतिक्रमण कारियों से खुद निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण हटाने को कहा।

40 दुकानों से कब्जा हटाया 35 हजार का जुर्माना

कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने 40 से अधिक दुकानों के अतिक्रमण को हटाया। इसी बीच 35 हजार जुर्माना भी लिया गया। कांग्रेसी नेता इस जुर्माने का भी विरोध कर रहे थे। उनके अनुसार जिनकी क्षमता नहीं है उनसे भी जबरिया वसूली की जा रही थी।

Exit mobile version