अतिक्रमण की चल रही थी कार्यवाही, निगम की टीम से उलझी महिला दुकानदार, दुकान सील

नितिन@रायगढ़। शहर में इन दिनों डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों के बीच निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में निगम की कई टीमें शहर की नालियों पर अतिक्रमण कर उसे बाधित करने वाले दुकानदारों को चिन्हाकित करते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही करने में लगी है। निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के अलावा जाम नालियों की सफाई भी करवा रही है। ताकि बारिश के दौरान गंदा पानी नाली में में जमा न हो और डेंगू के लार्वा उसमें न पनपने पाए। इसके साथ ही निगम की टीम शहर के व्यवसायिक स्थलों की साफ सफाई को लेकर भी बेहद सतर्कता के साथ काम कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही के दौरान निगम की एक टीम निगम इंजीनियर और राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में जुट मिल थाना क्षेत्र के जिला जेल व्यवसायिक परिसर में संचालित दुकानों की जांच कर रही थी। इस दौरान कॉम्प्लेक्स के उन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही भी जारी थी जिन्होंने कॉम्प्लेक्स के सामने बनी नाली के ऊपर दुकान का सामान या विज्ञापन का बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। कार्यवाही के बीच में यश ब्यूटी पार्लर की संचालिका किसी बात को लेकर निगम की टीम से उलझ गई। बताता जा रहा है कि दोनो पक्षों के बीच वाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला जुट मिल थाने तक पहुंच गया। यहां भी पुलिस ने महिला दुकानदार को समझाईस देते हुए अतिक्रमण हटाने में निगम की टीम का सहयोग करने को कहा। परंतु महिला दुकानदार बात मानने को तैयार नहीं हुई,उसका कहना था कि कार्यवाही के दौरान निगम के इंजीनियर ने उसके साथ बदसलूकी की है। इसी बीच निगम की टीम ने यश ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया है।

Exit mobile version