Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 6 नक्सली, AK राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

विशाखापत्तनम। (Encounter) आंध्र प्रदेश में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. माम्पा पुलिस स्टेशन के तहत थेगलमेटा वन क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों और ग्रेहाउंड पार्टियों के बीच मुठभेड़(Encounter)  हुए. जिसमें सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी हैं. और सीपीआई नक्सलियों के 6 शव बरामद हुए हैं जिसमें एक महिला का भी शव शामिल है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं जिसमें 1 AK राइफल, 1 SLR, 1 कार्बाइन और 3 राइफल (.303) समेत गोला बारूद भी शामिल है.

मुठभेड़ (Encounter) में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के डीसीएम स्तर के 2 कैडर सांदे गंगैया उर्फ ​​डॉक्टर अशोक और रणधीर मारे गए हैं. बाकी मृतकों की जानकारी नहीं मिल सकी है.

Exit mobile version