श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के अंतर्गत बदीगाम के पास सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। इससे पहले बीते मंगलवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा जिले में जवानों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था।
कुपवाड़ा के नागमर्ग में मुठभेड़ जारी रही। यह क्षेत्र जिला बांदीपोरा के साथ सटा हुआ है और इसके अलावा यह इलाका एलओसी के साथ भी लगता है। कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकी इस क्षेत्र का इस्तेमाल बांडीपोरा, सोपोर, गांदरबल और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर जाने के लिए करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि नागमर्ग में आतंकियों को देखे जाने की सूचना पर तड़के सुरक्षाबल ने एक अभियान चलाया। आतंकी ऊंचाई पर घने पेड़ों की आड़ में छिपे हुए हैं। इनकी घेराबंदी के लिए सुरक्षाबल का एक दस्ता कुपवाड़ा की तरफ से और दूसरा दस्ता जिला बांदीपोरा के रुबांदीपोर क्षेत्र से रवाना हुआ।