जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कोंडागांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवान अबूझमाड़ क्षेत्र के सोनपुर और कोहकामेटा के सीमावर्ती इलाके में अभियान पर निकले थे।
आज दोपहर 1 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। इस दौरान नारायणपुर डीआरजी के प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी शहीद हो गए।
बिरेंद्र कुमार सोरी ने 2010 में नारायणपुर जिला बल में आरक्षक के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी। उनके वीरतापूर्ण कार्यों के चलते उन्हें 2018 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था।