दंतेवाड़ा-बीजापुर में सुरक्षाबल-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली का शव बरामद

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। मोर्चे में फोर्स तैनात है और इलाके में सर्चिंग की जा रही है। जवानों के लौटने के बाद अफसरों ने जानकारी सार्वजनिक करने की बात कही है। आपको बता दे, कि छत्तीसगढ़ में लगातार इनकाउंट जारी है। इनकाउंट के डर से लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे है। बीते एक महीने में 100 से ज्यादा नक्सली सरेंडर कर चुके है। 

Exit mobile version