नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग के बीच सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. इस नक्सल मुठभेड़ की बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी से लेकर नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार इस मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं. नक्सलियों को कई जगहों पर जवानों द्वारा घेरे जाने की खबर भी है. अब भी नारायणपुर-कांकेर-महाराष्ट्र बार्डर इलाके पर डीआरजी, एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल की संयुक्त टीम नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.