बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों को मौके से एसएलआर व एके 47 भी बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक (Chhattisgarh) बीजापुर के तारलागुड़ा के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना तेलंगाना पुलिस को मिली थी. सूचना पर तेलगांना पुलिस और तेलंगाना ग्रे हाउंड्स की संयुक्त टीम को जंगल में कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद आज सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. (Chhattisgarh) मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े लीडरों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अब तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.