छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में मुठभेड़ की खबर है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है। महाराष्ट्र की सी- 60 कमांडो और बीजापुर के DRG की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। मुठभेड़ अब भी जारी है। मारे गए नक्सलियों के शव के साथ ऑटोमेटिक रायफल बरामद किए जाने की खबर है आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version