सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी, इसी दौरान जंगलों में छिपे नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता से उनकी योजना विफल हो गई। शहीदी सप्ताह को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों ने सुकमा सहित पूरे बस्तर क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
मुठभेड़ स्थल पर स्थिति पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना है, लेकिन सर्च ऑपरेशन के पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त बलों को भी रवाना किया गया है। जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है।