बिलावर में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, फोर्स ने घेरा गांव

जम्मू। कठुआ के बिलावर इलाके में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह तीसरी मुठभेड़ है जो पिछले 9 दिनों में हुई है। जानकारी के अनुसार, पंजतीर्थी मंदिर के पास 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना की राइजिंग स्टार कॉर्प्स के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।

सुरक्षाबलों को सोमवार रात संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। रातभर सर्च ऑपरेशन चला और सुबह 7 बजे के बाद फायरिंग रुक गई, लेकिन आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन में कश्मीर पुलिस, NSG, CRPF और BSF के जवान शामिल हैं। वे स्निफर डॉग्स और ड्रोन के जरिए आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। 

कठुआ में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में, और 28 मार्च को दूसरी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और तीन जवान घायल हुए थे। डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी आतंकी मार नहीं दिया जाता। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें। इस एनकाउंटर के दौरान पंजतीर्थी मंदिर के पास से आतंकियों ने लगातार फायरिंग की है, लेकिन सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी करने में सफल रहे हैं।

Exit mobile version