गृहमंत्री शाह की डेडलाइन से नक्सलियों में खौफ, पत्र जारी कर बताई अपनी दशा

बीजापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान किया था, और अब नक्सलियों में इस डेडलाइन को लेकर डर साफ दिखाई दे रहा है। बीजापुर के एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों का एक पत्र बरामद हुआ है, जिसमें फोर्स के दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र किया गया है।

पत्र में नक्सली नेता मोटू ने महिला नक्सली कमांडर मनकी को गोंडी भाषा में लिखा है। इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ते दबाव का उल्लेख किया गया है। पत्र के मुताबिक, नक्सलियों को अब सुरक्षित जगह पर ठहरना भी मुश्किल हो गया है। अंडरी के अलावा बोडका, गमपुर, डोडीतुमनार और तोड़का के जंगलों को भी असुरक्षित बताया गया है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि नक्सली पिछले एक साल से दहशत में जी रहे हैं, और उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

Exit mobile version