परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुल्हाड़ी घाट के भालुडिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ लगातार पिछले तीन दिनों से जारी है, इनमें नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य और एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों में कुछ महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी के शवों को जवानों ने जिला मुख्यालय लाया हैं। जिस जगह पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, वो इलाका घने जंगलों से घिरा हैं। पहाड़ तक पहुँचने के लिए खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती हैं। पहले शवों को पहाड़ से उतारकर नीचे लाया गया। फिर पिकअप में भरकर शवों को जिला मुख्यालय लाया गया।
कई टीमों ने कार्रवाई को दिया अंजाम
सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम, जिसमें कोबरा बटालियन 207, सीआरपीएफ की 65 और 211 बटालियन, तथा ओडिशा एसओजी शामिल थी, सुचना पर नक्सल प्रभावित कुल्हाड़ीघाट के जंगल में ऑपरेशन के लिए गई थी। जंगल में पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन के एक जवान को गोली लगी, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया। ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि रुक-रुक कर फायरिंग अभी भी जारी है। अभी और भी नक्सलियों के शव बरामद की संभावना है मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बड़ी सफलता की जानकारी दी गई।