बीजापुर मुठभेड़ : 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 31 नक्सलियों का शव बरामद हो चुका है l
दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए निकाला गया और उनका इलाज जारी हैं।l.

जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। नेशनल पार्क मुठभेड़ स्थल से में अब तक 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। जबकि अन्य 2 जवान घायल है।अतिरिक्त बल को Re-enforcement के लिए भेजा गया। सर्च अभियान जारी है।

Exit mobile version