Encounter: दहशतगर्द का अंत, कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर। (Encounter) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ एक आतंकवादी ढेर हो गया है.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि (Encounter) बांदीपोरा के चंदाजी में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई की है, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आज सुबह तड़के संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कोसो) शुरू किया।

Helicopter Crash: भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 254 आर्मी स्क्वाड्रन रणजीत सागर डैम में गिरा, झील में सर्च ऑपरेशन जारी

(Encounter) पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाहर जाने से सभी रास्तो को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।

Exit mobile version