कोरबा। जिले के लालघाट स्थित देसी शराब दुकान में सोमवार को शराब दुकान के सुपरवाइजर कमलेश गुप्ता से 4-5 लोगों ने मारपीट की। यह घटना बालको थाना क्षेत्र में हुई। सभी आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी ‘ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड’ के कर्मचारी थे।
पीड़ित कमलेश गुप्ता ने बताया कि जब वह शराब दुकान में गए, तो कर्मचारियों ने उन्हें अकड़ दिखाने का आरोप लगाते हुए गोदाम में ले जाकर लात-घूंसों से मारा और फिर जमीन पर गिराकर जूतों से भी प्रताड़ित किया। इस पूरी घटना को कई लोग और कर्मचारी ने देखा। इस घटना के बाद, शराब दुकान के सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने का निर्णय लिया है। कमलेश गुप्ता ने बालको थाने में मामला दर्ज कराया, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर लिया है।
आबकारी विभाग ने शुरू की जांच
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल सुपरवाइजर का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। शराब दुकान के अन्य कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। विभागीय और पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।